कलीसिया का लक्ष्य क्या है? क्रिसमस कैसे मनाएं ?
![]() |
| क्रिसमस कैसे मनाएं? | How to celebrate Christmas?. |
हमारा लक्ष्य क्या है?
आत्माओं को बचाने का - कलिसिया का विजन है यीशु का सुसमाचार सुनाना और नाश हो रही आत्मा को प्रभु में लाना। तो क्रिसमस किस तरीके से मनाना चाहिए? यह भी हम सीखेंगे , क्रिसमस केवल नाचना गाना नहीं होना चाहिए ! बल्कि जिस प्रकार यीशु पैदा हुए और न केवल मेरे लिए और न केवल आपके लिए (जो इसे पढ़ रहे हैं ) बल्कि उनके लिए भी जो संसार की मोह माया में फंसे हुए हैं । शैतान के द्वारा उनके आंखों पर पर्दा पड़ा हुआ है , इसलिए वे सत्य को नहीं देख सकते। यीशु प्रभु उनके लिए भी इस पृथ्वी पर आए। यह क्रिसमस सबके लिए "BLESS " होना चाहिए। इसे एक मॉडल के द्वारा हम समझेंगे, कि यीशु दूसरों के जीवन में कैसे जन्म ले ! कि उनका उद्धार हो , और वह नरक से बच जाए। आईए इसे समझने का प्रयास करें -
क्रिसमस हर एक के जिवन को Blessd करता है -
हम अपनी गवाही द्वारा दूसरों को वचन सुना सकते हैं। और मसीह का जीवित प्रचार उन्हें सुना बता हैं । उन्हे न केवल सुसमाचार सुनाएं , बल्कि उन्हें अपने जीवन में हुए परमेश्वर के अद्भुत चमत्कारों को गवाही के रूप में प्रस्तुत करें तब अवश्य है कि उनका हृदय जिसे शैतान ने कठोर करके रखा है परमेश्वर उसे नम्र बना सके ।
क्योंकि परमेश्वर चाहता है सब का उद्धार -
1 तीमुथियुस 2:1-6 - अब मैं सबसे पहले यह आग्रह करता हूँ, कि विनती, प्रार्थना, निवेदन, धन्यवाद, सब मनुष्यों के लिये किए जाएँ। ...
अब सवाल है की हम दूसरों से बात कैसे करें? शुरुआत कैसे करें। कि उनके हृदय को जीत सके ! इस सवाल का जवाब आपको आगे मिलेगा हम इसे एक मॉडल के द्वारा समझेंगे। जिससे आप दूसरो से कैसे बात करे कि उनके जिवन में यीशु जन्म ले सके - इस तथ्य को समझ पाएंगे -
अगर आप किसी को जीतना चाहते हैं जो विश्वास में नहीं है मगर आप चाहते हैं कि वह प्रभु को स्वीकार कर ले , तो परमेश्वर इसे ऐसा नहीं कहता। कि आप उसे कोड़े मारे या आप उसे जबरदस्ती करें बल्कि वह कहता है , प्रेम के साथ उनके पास जाइए। मतलब यदि आप में सामर्थ है तो आप उनको अपने घर भोजन पर बुला सकते हैं । या अपने साथ कहीं टहलने के लिए बुला सकते हैं । मान ले हम उन्हें अपने घर पर भोजन के लिए बुलाते हैं । और एक मॉडल के द्वारा मैं आपको समझाऊंगा कि आप उनको कैसे जीत सकते हैं ।
BLESS - MODEL
B - प्रार्थना से आरंभ करना - beginning with the prayer !
प्रेरितों के काम 13:3 - तब उन्होंने उपवास और प्रार्थना करके और उन पर हाथ रखकर उन्हें विदा किया।
सबसे पहले उनके लिए जिनको आप जितना चाहते हैं उनका नाम लिखकर उनके लिए प्रार्थना करना आरंभ करें हर एक का नाम आप लिख सकते हैं अपनी डायरी में और प्रत्येक दिन गंभीरता के साथ उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करें। परमेश्वर हमारी सहायता करता है और हमारी प्रार्थनाओं का प्रभाव उनके जीवन पर डालता है ।
तो इस प्रकार पहले उनके लिए प्रार्थना करें -
L - उन्हे सुने - listen theme ! -
अब जब आपने अपने पड़ोसी अपने दोस्त या अपने किसी रिश्तेदार को जो यीशु मसीह के बारे में नहीं जानता । घर पर भोजन के लिए बुलाया हो तो उनको 100% सुने । आप बीच में कुछ ना बोले उनको बोलने दे और ध्यान से उनकी सुने और अगर आपको कुछ बोलना है। तो आप उनसे पूछे उनका हाल कैसा है ? उनके परिवार का हाल कैसा है? वह अभी क्या कर रहे हैं क्या काम कर रहे हैं। क्या कोई परेशानी है ?
E - उनके साथ खाएं - eat with them -
अब जब आप उनकी सुन रहे हैं उन्हें भोजन पर बैठाए , और उनके साथ वही भोजन करें जो वह कर रहे हैं । मतलब उनके साथ में भोजन करें उनका और आपका भोजन सामान्य हो। जब आप उन्हें अपने घर पर बुलाये तो अवश्य उनके लिए उनके पसंद का भोजन तैयार करें ताकि आप उनका हृदय जीत सके । बाइबल कहती है -
लूका 16:9 -और मैं तुम से कहता हूँ, कि अधर्म के धन से अपने लिये मित्र बना लो; ताकि जब वह जाता रहे, तो वे तुम्हें अनन्त निवासों में ले लें।
S - उनकी सेवा करें - serve to them -
अब उनकी सेवा करें उन्हें पानी दे , उन्हें भोजन दे , उनके प्लेट उठाएं । और जो भी आपने उनके लिए किया है या और कुछ रखा है उसे उन्हें दें उनकी सेवा करें। क्योंकि हमारा प्रभु मसीह यीशु कहते हैं , मैं सेवा करवाने नहीं परंतु सेवा करने आया हूं - जैसे यीशु सेवा करने आये थे - हमें भी सेवा करना है यह कलीसिया का विजन है। कलीसिया सेवा करने के लिए बुलाई गई है -
कलीसिया एक ज्योति के रूप में एक तेज के रूप में बुलाई गई है । ताकि जो अंधकार में पड़े हुए हैं हम उन्हें ज्योति में ले आ सके। बाइबल कहती है -
2 कुरिन्थियों 4:4 - और उन अविश्वासियों के लिये, जिनकी बुद्धि इस संसार के ईश्वर ने अंधी कर दी है, ताकि मसीह जो परमेश्वर का प्रतिरूप है, उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके।
S - उन्हे बचाएं - save them -
आखरी काम जो आप कर सकते हैं वह है अपनी गवाही देकर उन्हें बचाए जब मैं अपनी समस्याएं आपको बताएं तब आप बता सकते हैं कि मेरे साथ ऐसी समस्या हुई थी। परंतु यीशु पर विश्वास करने के कारण मैंने, और मेरे परिवार ने उससे छुटकारा पाया। आज हम आनंदित है मेरा पूरा परिवार आनंदित है। मैं कर्ज में नहीं हूं ,मैं दुख में नहीं हूं मैं चिंता में नहीं हूं। इस प्रकार आप उन्हें पूरा समाचार सुना सकते हैं। और जब आप पहले उनकी सुनेंगे तब वह भी आपकी पूरी बात सुनेंगे !
तो याद रखें कलिसिया सेवा के लिए बुलाया गया है।यदि हम सही तरीके से कम करें तो परमेश्वर का राज्य बहुत तेजी से कार्य कर सकता है। परमेश्वर का राज्य फैलाना उसकी अपनी कलीसिया का विजन होना चाहिए। यह कलीसिया का दर्शन होना चाहिए। आज हमें खोई आत्माओं को बचाने की बहुत जरूरत है, तो इस मॉडल के द्वारा हम इसे आसानी से कर सकते हैं जब हम किसी को भोजन पर बुलाते हैं तब हम उनके हृदय पर काम करते हैं। जब वह हमारे साथ बैठकर भोजन करते हैं तब हम उनके हृदय को जितते हैं ।
आमिन ! प्रभु आपको आशिष दे ।

